Library

शासकीय एस. एल. पी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुरार के पुस्तकालय की स्थापना सन् 1970 में हुई, पुस्तकालय की स्थापना के पश्चात शनै - शनै पुस्तकालय में निरन्तर पुस्तकों की संख्या बढ़ती गई, महाविद्यालय में विद्यार्थियों की निरन्तर संख्या बढ़ती गई इस महाविद्यालय में एकल प्रणाली संचालित हो रही थी परन्तु म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के आदेशानुसार सन् 2008 से सेमिस्टर प्रणाली प्रारम्भ हुई इस प्रणाली के अनुसार विद्यार्थियों को पुस्तकें प्रदाय की जा रही, पुस्तकें वितरण हेतु विद्यार्थियों के लिए टाइम टेबल निर्धारित किया इसके तहत समस्त विद्यार्थियों को पुस्तकें प्रदाय की जा रही है, तथा स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उनके विभाग के द्वारा पुस्तकें प्रदाय की जा रही है इस महाविद्यालय द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को उनके विभाग के अनुसार 1500 रु. पुस्तकें प्रदाय की जा रही है, तथा 500 रु. की स्टेशनरी प्रदाय की जाती है |

महाविद्यालय में म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पुस्तकालय में सत्र 2015-16 में E -Library की स्थापना हुई जिससे विद्यार्थी E -Library में ऑनलाइन पुस्तकों का अध्ययन कर रहा है. तथा इसका लाभ इस महाविद्यालय के प्रा./सहा. प्रा. भी ले रहे हैं | विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय में विभिन्न अखबार जैसे- स्वदेश, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, पत्रिका, टाइम्स ऑफ़ इंडिया इत्यादि अखबार मंगवाये जाते हैं विद्यार्थियों को नित्य नई-नई  जानकारी उपलब्ध हो रही है इसके अतिरिक्त  प्रतियोगी परीक्षा हेतु प्रतियोगिता निर्देशिका, सामान्य ज्ञान, प्रतियोगिता दर्पण, रोजगार समाचार, रोजगार निर्माण, क्रिकेट सम्राट, प्रतियोगिता दिगर्शिका मनोरमा, म.प्र. सन्देश गृहशोभा, इंडिया टुडे इत्यादि पत्र - पत्रिकायें मगाई जाती है | विद्यार्थियों के लिए वाचनालय की भी व्यवस्था है जिनका लाभ विद्यार्थी ले रहे हैं | इस प्रकार पुस्तकालय पूर्ण रूप सुसंगणित हैं, इस पुस्तकालय के द्वारा सभी विद्यार्थियों को उनकी मांग के अनुसार पुस्तकें प्रदाय की जा रही हैं, इस प्रकार पुस्तकालय अध्यक्ष द्वारा यह प्रयास रहता हैं कि सभी विद्यार्थी को उनकी मांग के अनुसार पुस्तकें प्रदाय की जाये | जिससे विद्यार्थी संतुष्ट हो सके |

 

पुस्तकालय स्टाफ :-

S.No.NAMEDESIGNATION
1.Dr. K.K. ShuklaLibrarian
2.Ramji BhathamComputer Operator
3.Pankaj Singh YadavBook Lifter